हाजीपुर, मई 31 -- लालगंज । संवाद सूत्र करताहां थाना क्षेत्र के रामशोभित सिंह ने करताहां थाना को आवेदन देकर घर के कैम्पस में आग लगा देने वाले की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की हैं। इस बाबत आवेदन भी दिया है। आवेदन में लिखा है कि प्रखंड क्षेत्र के भटौली भगवान पंचायत के वार्ड संख्या- 05 में उनका घर है। बीते गुरुवार को 02 बजे दिन में वे सपरिवार खेत में चले गए थे। जब शाम में घर पर आए तो देखा कि कैम्पस में आग लगी हुई है। जिससे सूखा जलावन, हरी सब्जी, केलवानी आदि अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की हुई घटना के बाद आसपास में पूछताछ भी किया, लेकिन आग किसके द्वारा लगाई गई यह जानकारी नहीं हो पाई। जांच पड़ताल कर दोषी पर कार्रवाई करें। ताकि मेरे साथ इस प्रकार की घटना दोबारा नहीं घटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...