मथुरा, सितम्बर 19 -- यूपी के मथुरा में आग लगाकर छात्रा द्वारा जान देने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। इसमें कहा गया है कि दोस्त द्वारा ब्लैकमेल किये जाने से परेशान होकर छात्रा ने आग लगाकर जान दी थी। ब्लैकमेल कर रहा दोस्त उसकी अश्लील वीडियो बनाकर रुपये मांगता था और न देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि बुधवार दोपहर करीब सवा तीन बजे राधारानी गर्ल्स हॉस्टल (पीजी), आझई में निजी विवि से बीटेक तृतीय वर्ष की सहपऊ, हाथरस क्षेत्र निवासी छात्रा की आग लगाकर जलने से मौत हो गयी थी। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दी थी। प्रभारी निरीक्षक जैंत उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सूचना पर ...