अमरोहा, जून 21 -- थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव भूवरा में रेखा पत्नी स्व. भोला सिंह के घर में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई। आग लगने से बेड में रखी 70 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सभी घरेलू सामान नष्ट हो गया। तीन लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने की बात कही जा रही है। रेखा का कहना है कि गर्मी होने की वजह से वह बच्चों को लेकर शुक्रवार रात बरामदे में सो रही थी। इस बीच किसी वक्त शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई। रेखा ने बताया कि वह तीन दिन पूर्व भट्ठे से मजदूरी करके लौटी थीं। आग में राख हुई 70 हजार रुपये की धनराशि उसे मजदूरी के रूप में मिली थी। माना जा रहा है कि बिजली के पंखे में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। रेखा का कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर रही है। उसके पति की कुछ वर्ष ...