बहराइच, अप्रैल 26 -- बहराइच/तेजवापुर, संवाददाता। जिले में अग्निकांड की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। शुक्रवार को थाना क्षेत्रों के दो गांवों में आग लग गई। जिसमें 23 ग्रामीणों के घर जलकर राख हो गए। 25 मवेशियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि चार मवेशी झुलस कर घायल हो गए हैं। इस घटना में 15 लाख रुपए से अधिक नुकसान का अनुमान है। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल कर्मी तो पहुंचे, लेकिन वाहन नहीं चल सका। यदि वाहन चल जाता तो भारी नुकसान होने से बच जाता। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से बाल्टी से आग बुझाने में सफलता पाई। थाना रानीपुर क्षेत्र के गाजीपुर अर्ग्गत गांव में अपरान्ह लगभग 02:30 बजे आग लग गई। पल भर में आग ने भयंकर रूप ले लिया और देखते ही देखते 17 लोगों के घरों को जलाकर राख का ढेर बना दिया। अग्निदुर्घटना में 1 भैंस, 3 गाय, 2 बछड़े और 19 बकरियों क...