गोंडा, अप्रैल 18 -- करनैलगंज/रुपईडीह, हिटी। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहुवन मदार मांझा के मजरे तिवारी पुरवा में शुक्रवार को दिन में लगभग 12 बजे अचानक आग लग गई। अग्निकांड से पूरे गांव दहला उठा। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया और करीब एक दर्जन ग्रामीणों के कच्चे फूस के मकान तथा घर की समस्त गृहस्थी को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। ग्राम प्रधान ध्रुवराज यादव ने बताया कि इस अग्निकांड में त्रिभवन पुत्र बाबू, नंदलाल पुत्र संतराम, वीरेन्द्र पुत्र त्रिभवन, वंशराज, हंसराज, राजकुमार और पवन कुमार पुत्रगण भगवानदास समेत कई ग्रामीणों के मकान और घर का सामान जलकर खाक हो गया। उधर, कौड़िया थानाक्षेत्र के कल्याणपुर में गुरुवार शाम गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। घटना में करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जल गई। मौके पर जुटे...