कन्नौज, अप्रैल 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के रुर गांव में अचानक लगी आग से करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में एक धार्मिक स्थान पर रामनवमी पर हवन किया जा रहा था। आशंका है कि हवन से निकली चिनगारी से ही खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगते ही गेहूं की फसल धू-धूकर जल उठी। यह नजारा देख गांव में हड़कंप मच गया। आस-पड़ोस मौजूद लोग मौके की ओर दौड़ पड़े और आग बुझाने का प्रयास में जुट पड़े। जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर करीब 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल तब पहुंची, जब आग बुझ चुकी थी। उधर, मौके पर पहुंचे दमकल टीम के इंचार्ज प्रांशु अव...