अररिया, जनवरी 5 -- पटेगना। एक संवाददाता रविवार की देर शाम अररिया सदर प्रखंड के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र स्थित साहसमल पंचायत वार्ड संख्या आठ बलवात गांव में रविवार आग लगने से सात परिवार के सात घर जलकर राख हो गये। मवेशी के लिए किए गए घुरा से हुए इस आगलगी में 50 हजार नगदी सहित कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, जरूरी दस्तावेज आदि जलकर स्वाहा हो गये। लगभग पांच लाख की संपत्ति जलने का अनुमान है। दमकल की दो टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पीड़ितों में सलाउद्दीन, मुर्शीद, जमशेद, राहिद, शाहिद, जाहिद, मुजफ्फिल आदि शामिल है। पीड़ितों ने बताया कि अत्यधिक ठंड के कारण सभी अपने घरों में सोने जा रहे थे। इसी बीच आग लगने की हल्ला होने लगी। जबतक कुछ समझ पाते तबतक आठ घरों को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान सलाउद्दीन का 50 हजार नगद जलकर राख हो गया। वहीं सूचना ...