कुशीनगर, मार्च 6 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के विशुनपुरा में बुधवार को आग लग गई। इससे एक शादी वाले परिवार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। विशुनपुरा निवासी राजदेव कुशवाहा के घर बेटी की बारात दो दिन बाद आने वाली है। इसकी तैयारियों में परिजन, रिश्तेदार व पड़ोसी जुटे हुये हैं। दोपहर इनके घर समीप रखे गन्ने के पत्ते में अज्ञात कारणों से यकायक आग लग गई। आग की जानकारी के बाद बारात के स्वागत के तैयारियों में जुटे परिजन आवाक रह गए। तेज पछुआ हवा के कारण आग तेजी से आगे की तरफ बढ़ रही थी। आसपास मौजूद लोग आग बुझाने में जुट गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।...