महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिटी। शहर के फरेंदा रोड स्थित एक जूते-चप्पल की दुकान कें रविवार की भोर में आग लग गई। सूचना पर बैंक रोड फीडर की बिजली काट दी गई। इससे फीडर से जुड़े शहर के आठ वार्डों की बिजली गुल हो गई। जेई की टीम ने सुबह ट्रांसफार्मर से जूता-चप्पल दुकान की तरफ दौड़ाए गए बिजली केबल को काटकर अन्य उपभोक्ताओं की सप्लाई बहाल कर दी गई। लगातार पांच घंटे बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की सांसत हो गई। मुख्यालय विद्युत उपकेंद्र के बैंक रोड फीडर से नगर पालिका परिषद महराजगंज के आठ वार्डों की बिजली सप्लाई होती है। रविवार की भोर में करीब दो बजे फरेंदा रोड स्थित जूता-चप्पल की दुकान में आग लग गई। सूचना पर विद्युत उपकेंद्र से फीडर की बिजली काट दी गई। इससे इस फीडर से जुड़े आठ वार्डों के उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। सुबह में अवर अभियंता की टीम मौक...