पूर्णिया, मई 25 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।जानकीनगर थानक्षेत्र अंतर्गत अभय राम चकला पंचायत के इटहरी गांव में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने से तीन घर समेत लगभग 5 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। गृहस्वामी चंदेश्वरी यादव एवं सिकंदर यादव ने बताया कि घर में रखा 50 हजार नकद रुपए एवं 20 क्विंटल मकई, गोदरेज, टीवी, मोबाइल, कीमती कपड़ा, फर्नीचर, दो पलंग, तीन टेबल के साथ शादी के लिए रखा गया कीमती कपड़ा एवं फर्नीचर,जेवरात आदि जलकर राख हो गए। अगलगी की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बनमनखी को दे दी गई है। वहीं थाने में भी लिखित आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...