रांची, मई 26 -- मांडर, प्रतिनिधि। मांडर डाकघर में आग लगने से सोमवार को पूरे दिन कामकाज ठप रहा। ज्ञात हो कि रविवार की रात डाकघर भवन के ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया था जिससे डाकघर में आग लग गई थी। आग लगने से डाकघर की पूरी वायरिंग, तीन कंप्यूटर, इनवर्टर, सर्वर रूम सहित कुछ अन्य दस्तावेज जलकर राख हो गए हैं। आग लगने के बाद थाना चौक के पास अफरातफरी मच गई थी। हालांकि बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण और प्रसासन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया था। पोस्ट मास्टर मनीष साही ने बताया कि आग से काफी नुकसान हुआ है, वरीय अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है। जितनी जल्दी हो सकेगा काम यहां शुरू कराया जाएगा जिससे लोगों को अधिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...