बिजनौर, मई 11 -- हल्दौर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में रखे मधुमक्खी के डिब्बे में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व एडीओ आईएसबी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जानकारी के अनुसार ब्लॉक परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राधे राधे, पिता परमेश्वर, नीलम परमात्मा के द्वारा 145 डिब्बों से मधुमक्खी शहद उत्पादन किया जा रहा था। शनिवार की अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने इतना भयानक रूप ले लिया जिससे मधुमक्खी के डिब्बे में जोरदार आग लग गई। सूचना पर पहुंचे एडीओ आईएसबी अजयपाल व समूह सखी डोली, संतोष देवी, संजू उमेश,बबली, अंजू ,दयावती आदि ने किसी तरह पानी गिर कर आज पर काबू पाया। लेकिन जब तक सभी डब्बे जल कर राख हो चुके थे। उधर एडीओ आईएसबी अजयपाल ने बताया कि समूहों का करीब छः लाख रुपए...