जहानाबाद, फरवरी 15 -- पॉल्ट्री फॉर्म संचालक को दस लाख रुपये का नुकसान हुलासगंज, निज संवाददाता सुकियावा लोदी पुर गांव में शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे के आसपास नहर के बगल में स्थित मुर्गी फार्म में भयंकर रुप से आग लग गई जिससे फ़ार्म में चार हजार चूजे के साथ- साथ चालीस बैग दाना जलकर खाक हो गया। अगलगी की घटना में मुर्गी फार्म का अस्तित्व भी समाप्त हो गया। हालांकि ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारणों के संबंध में फार्म मालिक दयानंद शर्मा ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि होली पर्व को देखते हुए एक सप्ताह पूर्व चार हजार चूजे डाले गये थे। जिस समय आग लगी उस समय फॉर्म में कोई नहीं था। हालांकि अग्नि शामक वाहन तो पहुंचा लेकिन तब तक सब कुछ राख में तब्द...