कटिहार, नवम्बर 14 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर स्थित कस्तूरबा विद्यालय के निकट गुरुवार की दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने सड़क किनारे बने पांच लोगों के बासा को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में एक मवेशी झुलस गया, जबकि वासा में रखा जलावन, चारा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास कर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई। सूचना मिलते ही थाना से दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग पर नियंत्रण पाया। पीड़ित रंजू देवी, दिलीप राम और शंकर राम आदि ने कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विद्यालय परिसर का कचरा सड़क किनारे जलाने के दौरान आग फैल गई, जिससे उनके बासा में आग लग गई। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आग लगने की घटन...