अररिया, मार्च 10 -- प्रखंड के अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या एक की घटना एक बाइक सहित चार कमरे व अनाज भी जलकर हुए स्वाहा फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के अड़राहा पंचायत के वार्ड संख्या एक में अचानक लगी आग से पांच मवेशी सहित लाखों की संपति जलकर खाक हो गई। अगलगी की घटना अड़राहा वार्ड संख्या एक निवासी सूर्यानंद पासवान के मवेशी घर से शुरू होकर रहने वाले घरों में पकड़ ली। इसमें दो गाय, तीन बकरी की झूलसकर मौत हो गयी। जबकि दो-तीन भैंस झुलसकर जख्मी हो गयी। वहीं एक मोटरसाइकिल, अनाज व वस्त्र समेत करीब चार लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया। गृहस्वामी सूर्यानंद पासवान ने बताया कि आग लगने से हमारे तीन पुत्र रंजन पासवान, चंदन पासवान, शंकर पासवान का घर जलकर राख हो गया। घटनाकी सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हे...