गाजीपुर, अप्रैल 10 -- रेवतीपुर। सुहवल गांव में बुधवार को‌ अज्ञात कारण से मुराली सिंह यादव की पांच झोपड़ियां‌ जलकर खाक हो गयी। इसमें रखे कई कुंतल खाद्यान्न, पशुओं का चारा, बर्तन, कपड़ा आदि सामान जलकर नष्ट हो गये। इसकी सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गई। जहां मौके पर पहुंचे लेखपाल ने आग से हुए नुकसान का‌ जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को‌ भेज दी है। आग लगने से पीड़ित का पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है। इस भीषण अगलगी की घटना से पीड़ित परिवार को जल्द सहायता उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी है, ताकि उन्हें राहत मिल सके। पीडि़त परिजनों के मुताबिक इस अगलगी की घट‌ना से करीब दो लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। पीड़ित मुराली सिंह यादव ने बताया वह अपने परिजनों संग झोपड़ी में भोजन करने के बाद सो रहा था। इसी बीच किसी कारण से अचानक धुएं क...