भागलपुर, मई 12 -- पीरपैंती प्रखंड के दियारा क्षेत्र में स्थित श्रीमतपुर गोपालीचक पंचायत के टोपरा टोला में आग लगने की घटना में पांच घर जलकर राख हो गए। आग इतनी भीषण थी कि घरों और बासा में रखा कोई भी सामान नहीं बचाया जा सका। आग की तेज लपटें और धुएं का गुब्बार देखकर ग्रामीणों के साथ-साथ खेतों में मक्का और गेहूं की कटाई कर रहे किसान और मजदूर भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था। इस घटना में बटेश्वर यादव और राम विचार यादव की चार गायें जलकर मर गईं, जबकि उनकी दो गायें 70 से 80 प्रतिशत तक झुलस गईं। बासुकी यादव की एक गाय भी बुरी तरह झुलस गई। बासुकी यादव के घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, और शादी के लिए खरीदा गया लगभग सारा सामान आग में नष्ट हो गया। राजेंद्र यादव की एक भैस भी...