भभुआ, मई 13 -- बेलांव थाना क्षेत्र के करिगाईं में फूंसनुमा घर में रात में लगी आग गंभीर रूप से झुलसे पशुपालक का बनारस में कराया जा रहा इलाज (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र करिगाई गांव में सोमवार की रात एक फूंसनुमा घर में आग लग गई, जिससे पशुपालक व उसकी गाय झुलस गई, जबकि एक बाछी मर गई। गंभीर रूप से झुलसे पशुपालक करिगाई निवासी ललन बैठा का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर बनारस के बीएचयू चले गए, जहां उसे भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीण प्रमोद सिंह व धर्मराज सिंह ने बताया कि पशुपालक ललन बैठा अपने घर से चंद दूरी पर खाट पर सोया था। रात में करीब 12:30 बजे आग की तेज लपट से उसकी नींद खुली तो उसने शोर मचाते हुए अंदर में बंधी गाय-बछिया को बचाने व आग बुझान...