शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- झोपड़ी नुमा घर में आग लगने से नगदी सहित हजारों सामान जलकर राख। मदनापुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में रामरतन के झोपड़ी नुमा घर में बुधवार तड़के सुबह करीब छह बजे अचानक आग लग गई। रामरतन एवं उनकी पत्नी कोई भी घर पर उसे समय नहीं था। आग लगने से पांच हजार की नगदी सहित खाद्य सामग्री चावल, लहसुन, मूंगफली, सोया, आटा, मिर्चा, बर्तन, कपड़े आदि घरेलू सामान चलकर राख हो गया। आग की लपेट देखकर ग्रामीणों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण की जानकारी नहीं हो सकी कैसे लगी। मामले की सूचना तहसील प्रशासन को दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...