अयोध्या, अगस्त 21 -- अयोध्या,संवाददाता। शहर के व्यस्ततम इलाकों मे शुमार देवकाली मे भीषण आग लग जाने से स्थानीय लोगों व राहगीरों मे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोतवाली नगर के देवकाली क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज के पूर्वी सड़क के किनारे लगे ट्रांसफार्मरों में लगभग 12 बजे भीषण आग लग गई और देखते ही देखते सड़क किनारे लगे तीन ट्रांसफार्मरो मे एक के बाद एक में आग लगती गई। ट्रांसफार्मरों मे लगी आग से उठती लपटों व भारी मात्रा मे निकलते धुओं को देखकर अफरा तफरी गच गई और सड़क पर लंबा जाम लग गया। लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों ने ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में आग लगने की आशंका जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...