मधुबनी, दिसम्बर 5 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड की महिसाम पंचायत के बेलवा टोल में बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे लगी आग में दो परिवारों का घर जल गया। आग में स्व रघुनाथ सदाय की पत्नी सोना देवी का आवासीय व मवेशी तथा बैद्यनाथ सदाय का आवासीय घर जला। आग में झुलसकर सोना देवी का दो मवेशी, चार बकरियां तथा दर्जनभर बतख जलकर मर गई। जबकि बैद्यनाथ सदाय का आवासीय घर जला। इसके अलावे आग में चौकी, फर्नीचर, कपड़ा सहित अन्य सामान जले। दोनों परिवार मिलाकर करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल गई। आग घर में बिजली शॉर्ट सर्किट से लगने की बात कही गई है। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया। घटना की पुष्टि मुखिया निशात निजामी तथा मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू के वरिष्ठ नेता जावेद अनवर ने की है। गुरुवार को मुखिया पति सह प्रतिनिधि जावेद अनवर तथा राजस्व कर्मचारी ...