सिद्धार्थ, जून 14 -- सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ थाना क्षेत्र के चोड़ार चौराहा पर चाय नाश्ता व पान की एक दुकान में गुरुवार की देर रात अज्ञात कारणों से लग गई। आग से दुकान में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया। चोडार निवासी वीरेंद्र पाल चौराहा पर झोपड़ी बनाकर चाय की दुकान चलाता है। रात में दुकान बन्द करके गांव चला गया। देर रात आग लगने से सब कुछ जलकर खाक हो गया। 50 हजार रुपए की नुकसान होना बताया जा रहा है। एसडीएम ने कहा कि पीड़ित दुकानदार की हर सम्भव मदद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...