पूर्णिया, नवम्बर 30 -- केनगर, एक संवाददाता। शनिवार की देर रात चम्पानगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित हाट धनाहरा मोहम्मदपुर गांव में अचानक लगी आग से तीन लोगों का पांच घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी में लगभग छह लाख रुपए की सम्पत्ति जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। अग्नि पीड़ित सोमानी, फते मोहम्मद, मो. सगीर आदि ने बताया शनिवार की रात्रि गरीब 12 बजे अचानक एक घर से आग उठी। देखते हीं देखते पांच घर जलकर राख हो गया। घर में रखे अनाज, कपड़ा, लकड़ी का समान आदि जलकर राख हो गया। यद्यपि कलाम, अलीमुद्दीन, मो उमर, सुद्दीन, तबसुन खातुन, मो. अबुजाफर, मो साहिद आदि ने भी अपने घर एवं घर में समान जलने की बात बता रहे हैं। वही दूसरी ओर आग लगने की घटना पर मुखिया नीरज कुमार मेहता एवं समाजसेवी सुबोध मेहता ने जिला ...