मधेपुरा, जून 6 -- चौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के लौआलगान पश्चिमी पंचायत अंतर्गत जय रामपुर टोला में गुरुवार की सुबह खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से तीन परिवारों घर जलकर राख हो गया। अगलगी में तीनों परिवारों के घरों में रखे नगदी सहित लाखों रुपए का सामान जलकर बर्बाद हो गया। अग्निशमन दस्ता और स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग बुझाया। बताया गया कि जय रामपुरा टोला निवासी अरविंद कुमार की पत्नी काजल देवी गुरुवार की सुबह अपने घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी। इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण घर में आग लग गयी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते मिथुन कुमार और लिलो राय के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की घटना में तीनों परिवारों के घर जलने से करीब पांच लाख की आर्थिक क्षति हुई। सीओ शशिकांत यादव ने बताया ...