सीतामढ़ी, मई 20 -- शिवहर। शिवहर नगर के सब्जी मंडी के निकट रविवार की देर रात अचानक आग लग जाने से तीन दुकान जल गई। साथ दुकान में रखें लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर बर्बाद हो गया। अग्निकांड में एक कॉस्मेटिक दुकान तथा दो जनरल स्टोर की दुकानें जल गया। फायर ब्रिगेड एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। रविवार की देर रात वैष्णवी कॉस्मेटिक नामक दुकान से आग शुरू हुआ। आग की तेज लपटो को देखकर बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। सब्जी मंडी के पास अपरा-तफरी की स्थिति कायम हो गई। अगल-बगल के लोग एवं दुकानदार अपनी घर एवं दुकान को लेकर काफी चिंतित हो गए। सभी अपने-अपने दुकान व घर का समान रखने लगे। तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई। साथ ही स्थानीय लोग भी आग बुझाने में लग गए। फायर ब्रिगेड की टीम में पहुंचकर आग बुझाने में लग गई। काफी प्रयास ...