कटिहार, नवम्बर 24 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड के लगुआ दासग्राम पंचायत में रविवार को आग लग गयी। आग इतनी तेजी से फैला कि देखते ही देखते लगभग 11 परिवारों के घर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें उठते ही स्थानीय लोग बचाव में जुट गए और तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक सबकुछ खाक हो चुका था। घटना में घरों के साथ-साथ कपड़ा, अनाज, फर्नीचर, नगदी और अन्य सामान जलने से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं और प्रशासनिक सहायता की प्रतीक्षा में हैं। पीड़ित परिवार में मोहला ...