बाराबंकी, फरवरी 16 -- मसौली। थाना क्षेत्र के शाहपुरभीखा गांव में अज्ञात कारणों से लगी एक घर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने आसपास के दो और घरों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर पहुंचे अग्निशमन विभाग के कर्मचारी जब तक आग पर काबू पाते तब तक तीनों घरों का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़िता परिवार को ग्राम प्रधान ने पहुंचकर राशन व नगद रुपए देकर सहायता की। मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम शाहपुर भीखा में शनिवार राम तीरथ पुत्र बेचेलाल के घर पर अचानक आग लग गई। परिजनों के चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण एकत्र हुए। देखते ही देखते घर से तेज लपटे निकलने लगी। कोई ग्रामीण पानी लाकर आग पर डालता दिखा तो कोई मिट्टी व बालू डालकर आग को बुझाने का प्रयास करता रहा। मगर आग ने विकराल रूप धारण करके पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल व राम च...