मधुबनी, फरवरी 18 -- घोघरडीहा। घोघरडीहा के छजना पंचायत के वार्ड नंबर 09 में रविवार की देर रात आग लगने से तीन परिवार का तीन घर सहित लाखों की संपति जलकर राख हो गया। जबकि एक बकरी की जलकर मौत हो गई। एक गाय झुलसने के कारण गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पीड़ित के अनुसार छजना गांव वार्ड नंबर 09 में देर रात करीब ग्यारह बजे आग लग गयी। जब तक लोगों को पता चला तब तक एक- एक कर तीन घरों को जलाकर राख कर दिया। जिससे संतोष चौपाल, शिव कुमारी, एवं रविन्द्र चौपाल का घर सहित घर मे रखें चावल, गेहूं , कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर सहित लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के काफी प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद तीनों पीड़ित परिवारों के सदस्यों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष रंजन ने घटना स्थल...