समस्तीपुर, दिसम्बर 27 -- शिवाजीनगर। शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बरियाही घाट पुल पर शुक्रवार की बीती रात अचानक शॉर्ट सर्किट से एक कार में लगी आग। इसके बाद समूचा कार धूधू कर जल गया। ड्राइवर ने गेट का शीशा तोड़कर अपनी जान बचायी। घटना की जानकारी पर शिवाजीनगर और बहेरी से पहुंची दो अग्नि समन लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुका था। कार जलने की घटना की जानकारी पर शनिवार को दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के पकरी गांव निवासी कार मलिक स्व दिलीप प्रसाद देव के पुत्र सुमन प्रसाद ने थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने लिखा है कि शिवाजीनगर थाना के बोरज गांव निवासी कार चालक विनोद कुमार झा के पुत्र शुभंकर कुमार झा शुक्रवार को गाड़ी लेकर समस्तीपुर मुसरीघरारी से घर आ रहा था। करीब 11 बजे रात के लगभग बरियाही घाट पुल पार करने के वक्त अचानक गाड़ी में आग लग गया...