दरभंगा, दिसम्बर 6 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र की सढ़वाड़ा पंचायत के रसलपुर गांव में शुक्रवार की शाम रामप्रवेश यादव के घर सहित मवेशी घर में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने आग पर काबू करना शुरू किया। चापाकल एवं निजी पंप से पानी पहुंचाकर आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण लगे रहे। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। गृहस्वामी रामप्रवेश यादव ने बताया कि हो सकता है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो। अग्निकांड में उसके घर का अनाज, कपड़े व बर्तन सहित अन्य सामान एवं बगल के भूसा के घर में रखा भूसा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने जैसे-तैसे मवेशियों को घर से निकाला। राजेश चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी सीओ नेहा कुमारी को दे दी गयी है।

हिंदी हि...