खगडि़या, अप्रैल 26 -- आग लगने से चार दुकान जलकर राख, लाखों की क्षति आग लगने से चार दुकान जलकर राख, लाखों की क्षति बिस्कूट फैक्ट्री, बालू-गिट्टी, फूल भंडार व चाय दुकान जलकर हुआ राख लगभग 12 लाख की परिसंपत्ति जलने का अनुमान खगड़िया। एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के गोशाला रोड में शुक्रवार की देर शाम को आग लगने से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। जिसमें बरेलाल साह की बिस्कुट फैक्ट्री में आग लगने से लगभग सात लाख की मशीन, जितेन्द्र मंडल के फूल भंडार, मेघू साह के बालू-गिट्टी व विजय मंडल के चाय नास्ता की दुकान जलकर राख हो गया। आग लगने की संभावना बिजली की शॉट सर्किट के कारण बताया जा रहा है। वहीं बिस्कूट फैक्ट्री दुकानदार बरेलाल साह के घर में आज शादी थी। बरेलाल ने दुकान सबेरे बंद कर घर चला गया था। वहीं देर शाम में मोबाइल पर एक फोन आया कि उसकी...