बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के महुआ पार खुर्द स्थित मदारहवा पुरवा में शाम लगभग सात बजे अज्ञात कारणों से रिहायशी छप्पर के मकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घटना में चार झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। मकान में ताला बंद था और अचानक अंदर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते, तब तक छप्पर में रखा पूरा सामान जल चुका था। जानकारी के अनुसार, मदारहवा निवासी पवन राजभर अपने परिवार के साथ कलवारी-रामपुर तटबंध पर छप्पर का मकान बनाकर रहते हैं। रोजी-रोटी के कारण पवन इस समय प्रदेश से बाहर गए हुए हैं और उनकी पत्नी गुंजा भी रिश्तेदारी में गई थीं, जिससे घर पूरी तरह बंद था। इसी बीच आग लग गई और स्थिति गंभीर हो गई। आग बुझाने के दौरान एक गैस सिलेंडर फट गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और ल...