अंबेडकर नगर, मई 21 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के कम्हरिया रोड पर अचानक लगी आग में घास फूस के बने तीन छप्पर राख हो गए। छप्पर में रखे घर गृहस्थी के सामान भी जलकर खाक हो गए। बताया जाता है कि जहांगीरगंज के कम्हरिया रोड पर सीएचसी के पास मुसहर जाति के कुछ परिवार घास फूस से बनी झोपड़ी बनाकर रहते हैं। मंगलवार की दोपहर में अचानक झोपड़ी में आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते राजेश, राका और शिवानी की झोपड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। मौके पर लोगों को लेकर पहुंचे सभासद बालगोविंद तिवारी और सभासद नरेन्द्र देव मिश्र ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल विपिन तिवारी ने क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...