बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बखरी,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बगरस गुमटी पार गांव में रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे आग लगने से एक घर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। बताया जाता है कि सुरेंद्र राम की पत्नी ममता देवी खाना बना रही थीं। तभी अचानक आग की लपटों ने घर को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ममता देवी शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलातीं, तब तक घर में रखे अनाज, कपड़े, बर्तन समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए। स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पीड़िता ने सीओ को आवेदन देकर सरकारी सहायता देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...