पूर्णिया, नवम्बर 29 -- मीरगंज, एक संवाददाता।मीरगंज थानाक्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत अंतर्गत मिल्की गांव में गुरुवार देर रात दो बजे अचानक आग लगने से एक परिवार का पूरा घर जलकर राख हो गया। पीड़ित गृहस्वामी मुनचुन कुमार ने बताया कि रात में परिवार के सभी लोग सोए हुए थे, इसी दौरान अचानक आग की तेज लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि घर के अंदर बंधी आधा दर्जन बकरियां, कपड़े, अनाज समेत पूरा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि खेती के लिए दूसरे से ब्याज पर लिया गया 25 हजार रुपये नकद भी घर के अंदर ही रखा था जो आग में पूरी तरह जल गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि जैसे-तैसे बच्चों को उठाकर सभी जान बचाने के लिए घर से बाहर भागे। उनके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू किया गया...