सुल्तानपुर, अप्रैल 30 -- बल्दीराय, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के चकशिवपुर गांव में आग लगने से तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। आग से बाइक समेत घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। राजस्वकर्मियों ने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया है। गांव निवासी गया बोध पाल, उदयभान, चंद्रभान के घर में मंगलवार लगभग सवा दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। हवा तेज़ होने से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसकी चपेट में पूरा घर आ गया। घर में रखा गृहस्थी का सामान सहित एक बाइक, चार टेबल फैन, लगभग 30 कुंतल गेहूं, 15 कुंतल चावल, लगभग दो कुंतल मसूढ, चारा काटने वाली मशीन व तीन औरतों के जेवरात के साथ-साथ लगभग 50 हजार नगदी भी जलकर राख हो गई। आग बुझाने व सामान बचाने के चक्कर में जयकली पत्नी गया बोध, रूपा पत्नी चंद्रभान पाल भी झ...