धनबाद, नवम्बर 28 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता आठ लेन सड़क पर स्थित रघुवर नगर के निकट बिजली पोल के ठीक बगल में कचड़ा में लगी आग ने भयावह रूप ले लिया। इस वजह से आसपास का इलाका धूंआ से भर गया। इसकी चपेट में बिजली तार भी आ गया। इससे डीवीसी से बिजली की आपूर्ति घंटों बाधित रही। सूचना मिलने पर दो दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। तब जाकर लोगों को राहत मिली। जेबीवीएनएल के सहायक अभियंता ऋषि सागर श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने से जेबीवीएनएल की लाइन सुचारु रूप चलता रहा। किसी प्रकार की कोई खराबी नहीं आई है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। इस आग से डीवीसी की लाइन में खराबी आई है। आईएसएम आईआईटी को यह लाइन जाती है। उस क्षेत्र में घंटो बिजली गुल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...