गंगापार, मई 3 -- हंडिया थाना क्षेत्र के पूरेगोबई गांव में छप्पर में लगी आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। कई मवेशी जलकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। थाना क्षेत्र के पूगोबई गांव में शनिवार सायं श्याम बाबू यादव पुत्र अमरनाथ यादव के छप्पर में अचानक आग लग गई। आगजनी के चलते छप्पर में बंधी भैंस सहित कई मवेशी जल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसी तरह शनिवार दोपहर भेलसी गांव निवासी लाल बिहारी यादव पुत्र देवी प्रसाद यादव व मोहन यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव के छप्पर में आग लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...