मिर्जापुर, दिसम्बर 15 -- मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के उल्होपुर गांव में सोमवार की शाम एक मकान में आग लग जाने से गृहस्थी का सामान और हजारों की नगदी जलकर राख हो गई। सोफा पर जलता दीपक गिरने से मकान में आग लगी। उल्होपुर निवासी गिरजा विश्वकर्मा के मकान में सोमवार की शाम परिवार के लोगों ने पूजा के लिए दीपक जलाया था। जलता दीपक सोफा पर गिर गया और सोफा में आग पकड़ लिया। जब तक परिवार के सदस्य सोफा में लगी आग को बुझाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में पूरे कमरे में रखा सामान जलने लगा। मकान से आग की लपटें उठते देख मौके पर ग्रामीण पहुंच कर आग बुझाने में जुट गए,लेकिन तब तक कमरे में रखा फर्नीचर, कपड़ा, अनाज व अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं जल कर राख हो गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में रखा हजारों रुपए नकद भी जल गया। घटन...