खगडि़या, नवम्बर 12 -- बेलदौर, एक संवाददाता। नगर पंचायत के सड़कपुर गांव में आग लगने से एक घर जल कर राख हो गया। आसपास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे यह विकराल रूप धारण नहीं कर पाया। घटना सोमवार की देर रात में सड़कपुर गांव की बताई जा रही है। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में जयप्रकाश महतो का घर पूरी तरह जल कर राख हो गया। पीड़ित के मुताबिक घटना के समय वे सभी परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। इसी क्रम में आग लगने की आहट पर नींद खुली, तब तक आग बेकाबू हो गई। पीड़ित के मुताबिक इस घटना में एक लाख से अधिक रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इधर सीओ ने संबंधित हल्का कर्मचारी को मामले की जांच कर जांच प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में सौंपने का निर्देश दिया है। परबत्ता: आग से भूसा घर सहित हजारों की परिसंपत्ति ...