हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- पटेढ़ी बेलसर,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के मिश्रोलिया अफजलपुर पंचायत के वार्ड 6 गांव मिश्रौलिया में मंगलवार को आग लगने से एक घर जल कर स्वाहा हो गया। दिन के करीब 10 बजे बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से देवेंद्र मिश्रा का घर में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस घटना में घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। अचानक आग लगते देख गृहस्वामी द्वारा शोर मचाने पर घर के अन्य सदस्य व अगल-बगल के लोग पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। आग की लपटें इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना संभव नहीं दिख रहा था। इसकी सूचना बेलसर अग्निशामन दस्ता को दी गई। सूचना पर अग्निशमन वाहन पहुंचा तब तक आग से सभी सामान जल कर नष्ट हो गया था। ग्रामीणों और अग्निश्मन दस्ता के सहयोग से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया...