मधुबनी, फरवरी 18 -- मधेपुर। प्रखंड के मटरस गांव के वार्ड तीन में लगी आग में सुरेंद्र प्रसाद का आवासीय व मवेशी घर जल गया। जबकि इस घटना में दो मवेशी की झुलसकर मौत हो गई। करीब पौने दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गई। आग सोमवार अहले सुबह चार बजे मवेशी घर में जल रहे अलाव से लगने की बात कही जा रही है। इस आग में एक कमरे में रखा अनाज, कपड़ा, टेंट का सामान पूरी तरह जल गया। जबकि दूसरे कमरे में बंधी एक गाय व एक बछड़ा की भी झुलसने से मौत हो गई। सुरेंद्र प्रसाद टेंट का कारोबार करते हैं। दीवार जोड़कर एस्बेस्टस की छत वाले घर में उनका तीन कमरा है। एक में मवेशी बांधते हैं। जबकि दो कमरा आवासीय है। आग में मवेशी घर में रखा भूसा वगैरह भी जल गया। जबकि एक आवासीय कमरे में अनाज, कपड़ा व टेंट का शामियाना आदि सामान जलकर बर्बाद हो गया। घर का एस्बेस्टस का छत...