मधेपुरा, मई 5 -- कुमारखंड,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के कुमारखंड पंचायत स्थित रामगंज वार्ड 3 में अचानक घरों में आग लग गई। जिसके कारण 6 परिवारों का 6 घर समेत घर में रखे 2 साइकिल, एक बाइक समेत अनाज,खाने पीने का सामान,कपड़ा,फर्नीचर आदि जल कर राख हो गया।घटना की सूचना मिलते ही सीओ आकांक्षा के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी धनंजय कुमार पांडेय घटनास्थल पर पंहुचकर क्षति का आंकलन कर रहे हैं। बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के रामगंज वार्ड 3 में रविवार को तकरीबन साढे चार बजे अचानक मसोमात अलोधनी देवी के घर में आग लग गयी।देखते ही देखते मसोमात अलोधनी देवी ,राजीव राम, सुमन राम, वासुदेव राम, चन्दन राम व लालो राम का एक-एक घर समेत घर में रखा अनाज,कपड़ा,फर्नीचर, खाने पीने का आदि जलकर राख हो गया। इस अगलगी की घटना में वासुदेव राम के घर में रखे 2 साइकिल भी जल गया।...