उन्नाव, नवम्बर 16 -- चकलवंशी। आसीवन थाना क्षेत्र के करहिया गांव के रहने वाले 30 वर्षीय सरवन शनिवार रात खेत में परिजनों के साथ धान की पिटाई कर रहा था। सर्दी लगने पर पयार में आग जला दी। तभी पास में रखे पयार के ढेर में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के प्रयास में सरवन ढेर से पयार खींचने लगा। जिससे उसके के ऊपर जलते हुए पयार का ढेर उसके ऊपर गिर गया। जब तक परिजन पयार हटाकर उसे निकालते, तब तक वह गंभीर रूप से झुलस गया। घायल को गंभींर हालत में मियागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...