जहानाबाद, अप्रैल 26 -- कलेर, निज संवाददाता। प्लस 2 उच्च विद्यालय वलिदाद में सुरक्षित शनिवार के तहत आग से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय की नोडल शिक्षिका मोना कुमारी के निर्देशन में छात्रा कुमारी आस्था के द्वारा पेंटिंग के माध्यम से आग एवं लू से बचाव के लिए छात्राओं को जागरूक किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अन्य सिंह ने बताया कि गर्मी के मौसम में अगलगी का खतरा बना रहता है। आग लगने की स्थिति में पानी, बालू की व्यवस्था आसपास में रखने से त्वरित रूप से आग पर काबू पाया जा सकता है। जितना जल्द हो दमकल विभाग को आग लगने की सूचना देकर कम से कम जान माल की क्षति होने से बचाया जा सकता है।खेत-खलिहान में पराली, खर-पतवार जलाने, घरों में चाइनीज या लोकल कंपनी के बिजली उपकरण लगाने से शॉर्ट सर्किट व आग लगने...