संभल, जून 1 -- कोतवाली के मौलागढ़ शिवमंदिर रोड पर गुरूवार की सुबह सिलेंडर फटने से आग लग गई थी। आग लगने के बाद से परिजन गायब बने हुए हैं। मकान में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिससे दमकल को जांच करने में परेशानी हो रही है। गांव मौलागढ़ के शिव मंदिर रोड निवासी राजेश गौतम पुत्र ब्रजनंदन गौतम के गुरुवार को मढ़े की दावत थी। दावत से किसी तरह से घर में सिलेंडर ने आग पकड़ ली थी और वह फट गया था। कुछ देर बाद दूसरा सिलेंडर फट भी फट गया था। आग की चपेट में आकर राजेश का बेटा विवेक गौतम झुलस गया था। मकान में बाहर की ओर बनी एक दुकान में ज्वलनशील पदार्थ से भरे चार ड्रम रखे हुए थे। जबकि दूसरी दुकान में रेडीमेड कपड़े रखे हुए थे। ड्रमों के आग पकड़ने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था। हालांकि आग में झुलसे राजे...