सुपौल, जनवरी 1 -- जदिया, निज संवाददाता। पिलुवाहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 स्थित घुरण मंडल टोला में मंगलवार देर रात भीषण अगलगी की घटना से अफरातफरी मच गई। इस हादसे में आठ घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए, जबकि चार मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। बताया जाता है कि रात करीब दस बजे सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जदिया थाना और त्रिवेणीगंज प्रशासन को दी। दमकल विभाग की गाड़ी मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन सड़क नहीं होने के कारण घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद ग्रामीणों ने बाल्टी, मोटर और अन्य साधनों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में सीता देवी, शंभू मंडल, नीना देवी, शोभा देवी, कविता देवी, सतीश कुमार, रेणु देवी और राधा देवी के घर जल...