शामली, अक्टूबर 19 -- शहर के विश्वकर्मानगर में बीते शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में एक महिला का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद महिला की दयनीय स्थिति देखकर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मानवता की मिसाल पेश की। सभी ने आपसी सहयोग से 13,500 रुपये की राशि एकत्र कर पीड़ित महिला की आर्थिक सहायता की। दरअसल शहर के विश्वकर्मानगर निवासी करण के मकान की ऊपरी मंजिल पर किरायेदार रीतु अपने परिवार के साथ रहती है। शुक्रवार को रीतु के घर में रखे फ्रिज में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उस समय रीतु नीचे कमरे में थी। जब मकान से धुआं निकलता देखा गया तो आसपास के लोगों ने शोर मचाया। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और छोटी गाड़ी से आग बुझाने का प्...