गोंडा, मार्च 18 -- उमरी बेगमगंज, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने दलित बस्ती में मंगलवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए। इस हादसे में तीन भैंसें झुलस गईं जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दलित बस्ती में अचानक अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और राजकीय पॉलिटेक्निक व आईटीआई के अध्यापक व छात्रों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन ...