बस्ती, जनवरी 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। शहर के कंपनीबाग में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मोहल्लावासियों ने गुरुद्वारे के सामने आग जलाकर इस त्योहार को मनाया। सिक्ख व पंजाबी समाज के लोगों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते-गाते हुए अग्निदेव को तिल, गुड़, मूंगफली और रेवड़ी अर्पित किया। इस दौरान दुल्ला भाटी की कहानी सुनाई गई, उनके जीवन पर आधारित गीत गाए। गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा कंपनीबाग के सामने सेवादार हरि सिंह बबलू, कुलदीप सिंह सचदेवा, सैंकी सचदेवा, साहिब, चिंटू सरदार, सनी, सिंटू, करन सचदेवा, रोनित सचदेवा, रजत, सरदार जोगिन्दर सिंह, ज्ञानी हर्षदीप सिंह व काफी संख्या में एकत्र मोहल्ले की महिलाओं ने धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया। लोगों ने सूर्य देव और अग्निदेव की पूजा की और आग में गुड़, तिल, मूंगफली आदि को डाला। एक-दूसरे को मिठाई प्रसाद क...